राउरकेला से चक्रधरपुर के बीच अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन आज व कल

लोकसभा चुनाव को लेकर यह व्यवस्था की गयी है. इससे मतदानकर्मी और मतदाताओं को सुविधा होगी.

By Prabhat Khabar Print | May 12, 2024 11:28 PM

चक्रधरपुर. पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले में लोकसभा चुनाव को 13 व 14 मई को चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच ( सोमवार व मंगलवार) को अनरिजर्व ट्रेन चलेगी. जिसमें 08611 व 08612 राउरकेला-चक्रधरपुर-राउरकेला शामिल हैं. उपमुख्य परिचालन प्रबंधक (कोचिंग) श्रीनिवास सामंत ने ट्रेन की स्वीकृति के साथ चक्रधरपुर रेल मंडल के परिचालन प्रबंधकों को पत्र द्वारा किया है. इसके साथ ही ट्रेन की समय सारणी जारी की है. जिससे राउरकेला से चक्रधरपुर के बीच आवागमन करने वाले मतदानकर्मी व मतदाताओं को परेशानी नहीं होगी. अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन की समय सारणी जारी आगमन प्रस्थान स्टेशन आगमन प्रस्थान —- 10.00 राउरकेला 15.30 —- 10.36 10.38 जरायकेला 14.17 14.19 10.47 10.49 मनोहरपुर 14.06 14.08 11.02 11.04 पोसैता 13.51 13.53 12.30 —- चक्रधरपुर —- 13.00

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version