West Singhbhum News : मनोहरपुर: तेज रफ्तार बाइक से गिरकर तीन युवक घायल

सभी घायलों को उपचार के लिए छोटानागरा पुलिस की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 3, 2025 12:10 AM

मनोहरपुर. मनोहरपुर के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतलीघाट के पास रविवार शाम को बाइक के अनियंत्रित होने से सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को उपचार के लिए छोटानागरा पुलिस की मदद से मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. घायलों में मोटाई सोय(24), बिरसा सुरीन(26) व एलेन कांडयांग (25) शामिल हैं. तीनों मनोहरपुर के सोनपोखरी मुंडा टोला के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार, तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर मनोहरपुर से सैडल की ओर जा रहे थे. तभी उनकी बाइक तेतलीघाटी के तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.

तीन में से दो युवक हुए रेफर

मनोहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती तीनों घायल युवकों में दो गंभीर रूप से घायल मोटाई व बिरसा को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए राउरकेला रेफर कर दिया. जबकि एलेन कांडयांग मनोहरपुर सीएचसी में इलाजरत है. छोटानागरा पुलिस घटना को लेकर आवश्यक कार्रवाई के जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है