West Singbhum News : मेरालिकीर गांव में नेटवर्क नहीं, राशन के लिए जाते हैं 10 किमी दूर

मेरालिकीर के ग्रामीणों ने समस्याओं को लेकर बैठक की

By ANUJ KUMAR | April 17, 2025 11:35 PM

आनंदपुर. बिंजु पंचायत के सुदूरवर्ती गांव मेरालिकीर में सोमरा रौतिया की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. इस अवसर पर गांव की विभिन्न समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में नेटवर्क की सुविधा नहीं है. सभी प्रकार के सरकारी और विकास कार्य ऑनलाइन किया जाता है. नेटवर्क की समस्या के कारण ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी समय पर नहीं मिल पाती है. राशन उठाने के लिए हमलोगों को 10 किमी दूर चारबंदिया जाना पड़ता है. राशन वितरण के लिए नजदीकी डीलर से टैग करने के लिए ग्रामीणों ने बीडीओ के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. मौके पर उपस्थित भारत आदिवासी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी सुशील बारला ने कहा कि ग्रामसभा को सशक्त करके ही गांव का समुचित विकास संभव है. पंचायत उपबंध को अनुसूचित क्षेत्र के गांव को विकास पथ पर ले जाने का संवैधानिक अधिकार प्राप्त है. श्री बारला ने कहा कि ग्रामसभा के माध्यम से ग्रामीण अपने मौलिक अधिकार को प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए ग्रामसभा में ग्रामीण महिला, पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. बैठक में पीएच और अंत्योदय कार्ड से मिलने वाले अनाज की जानकारी दी गयी. मौके पर हरमेश रौतिया, रामनाथ सिंह, बलदेव जाते, सुखराम कंडुलना, नेल्सन लुगुन, वरदान ओड़ेया, बसंती रौतिया, कुंती कुमारी, मारकुस तोपनो, धर्म रौतिया समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है