West Singhbhum News : पार्किंग के लिए एसडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

पार्किंग के लिए एसडीओ ने किया स्थल निरीक्षण

By PRADIP CHANDRA KESHAV | May 5, 2025 11:28 PM

चक्रधरपुर.

यातायात सुविधा को सुलभ बनाने के लिए एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने सोमवार को पार्किंग के लिए स्थलों का निरीक्षण किया. एसडीओ ने पार्किंग स्थल व स्पीड ब्रेकर को लेकर भगत सिंह चौक, पवन चौक, एलआइसी कार्यालय के समीप, पोटका आदि स्थानों का निरीक्षण किया. इस दौरान एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने कहा कि आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. इसपर रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से कई प्लानिंग की जा रही है. सवारी वाहनों के लिए पार्किंग स्थलों का निरीक्षण किया जा रहा है. स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए कई स्थानों को चिह्नित किया गया है. जल्द ही इस दिशा में काम शुरू कर दिया जायेगा. निरीक्षण में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सीओ सुरेश प्रसाद सिन्हा, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव समेत काफी संख्या में कर्मचारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है