West Singhbhum News : शहर में बेरोकटोक चल रहा अवैध लॉटरी का खेल

चक्रधरपुर के चौक-चौराहों पर बेचे जा रहे जाली लॉटरी टिकट, प्रशासन को पता नहीं

By AKASH | May 8, 2025 10:53 PM

प्रतिनिधि, चक्रधरपुरशहर में लॉटरी का धंधा एक बार फिर फलता-फूलता जा रहा है. इसका सबसे अधिक नुकसान गरीब लोगों को उठाना पड़ रहा है. थोड़े-से पैसे की लालच में सीधे-सादे लोग अपनी दिनभर की गाढ़ी कमाई लगा देते हैं. बदले में उन्हें सिर्फ कागज का टुकड़ा मिलता है. जानकार बताते हैं कि चक्रधरपुर शहर के पवन चौक, राजवाड़ी रोड, दंदासाई, टोकलो रोड, मछली पट्टी, भगत सिंह चौक, चेक नाका, प्रखंड कार्यालय सहित कई इलाके हैं, जहां पर लॉटरी विक्रेता सरेआम घूम-घूम कर लॉटरी टिकट बेच रहे हैं. बड़ी बात यह है कि प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लग रही है. अब कई मोहल्ले में कई महाजन हो गये हैं, जो अपने खुद के जाली टिकटों की छपाई कराते हुए उस पर सौ प्रतिशत का मुनाफा कर टिकट को बेचते ही हैं. साथ में लोगों की प्राइज भी उन्हें काटकर मिलता है. प्राइज के नाम पर लोगों को महज बेवकूफ बनाने का काम किया जा रहा है. लाखों के लालच में प्रत्येक दिन लोग अपनी गाढ़ी कमाई गंवा रहे हैं. महाजन काली कमाई कर अपना काला साम्राज्य फैलाते जा रहा है.

जानकारी के अनुसार कुछ महाजन की साठ-गांठ छोटे तबके के लोगों से है. कुछ नये कारोबारी चक्रधरपुर बाजार क्षेत्र में सरेआम प्रशासन को चुनौती देकर अपना कारोबार संचालित कर रहे हैं. कुछ कारोबारियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था. उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी थी. जेल से निकलने कुछ कारोबारी फिर से अवैध लॉटरी का धंधा शुरू कर दिया है.

पांच जगहों से हो रहा लॉटरी का कारोबार

अवैध लॉटरी का कारोबार शहर के दंदासाई, टोकलो रोड, बंगलाटांड़, भारत भवन और संतोषी मंदिर इलाका से हो रहा है. यहां से व्यापारी खुलेआम अपने एजेंट को लॉटरी का टिकट वितरण करते हैं.

जल्द ही अवैध लॉटरी पर लगेगा अंकुश : एएसपी

डीएसपी शिवम प्रकाश ने कहा कि शहर में अवैध लॉटरी का कारोबार होने की सूचना मिली है. इस पर जल्द कार्रवाई की जायेगी. लॉटरी विक्रेता और उसके मालिकों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है