West Singhbhum News : एर्नाकुलम का खाली रैक पीछे लेते समय बड़ा हादसा, लोको पायलट गंभीर रूप से जख्मी

एर्नाकुलम का खाली रैक पीछे लेते समय बड़ा हादसा, लोको पायलट गंभीर रूप से जख्मी

By ATUL PATHAK | April 29, 2025 10:25 PM

चक्रधरपुर. टाटा-एर्नाकुलम के खाली रैक के धक्के से लोको पायलट मो. स्थमुद्दीन का बांया पैर टूट गया, जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. उन्हें बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया. बताया जाता है कि टाटा यार्ड में टाटा-एर्नाकुलम के खाली रैक को पीछे लेते समय यह हादसा हुआ. हादसा मंगलवार सुबह करीब 4 बजे की है. लोको पायलट मो स्थमुद्दीन व सहायक लोको पायलट गणेश कुमार दोनों लाइन नंबर 4 से 1 नंबर लाइन पार कर आ रहे थे. इसी क्रम में टाटा-एर्नाकुलम का खाली रैक आ रहा था, जिसकी भनक लोको पायलटों को नहीं लगी और खाली रैक से एलपी को पीछे से जोर से धक्का लगा. इससे वह लाइन के बाहर की तरफ गिर गये. वहीं उनका बायां पैर चक्का के नीचे आ गया. इस हादसे से एलपी के पैर की कई जगहों पर हड्डी टूट गयी. जबकि एएलपी गणेश कुमार सुरक्षित हैं. यूनियन से जुड़े लोको पायलटों ने कहा कि टाटा यार्ड में असुरक्षित कार्य के कारण हादसा हो रहा है. यार्ड में शंटिंग या टाटा-एर्नाकुलम के खाली रैक के अंतिम डिब्बे में एक रेलकर्मी का होना अनिवार्य था. लेकिन वहां कोई नहीं था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है