West Singbhum News : सूर्या नर्सिंग कॉलेज की बस पर पथराव, कई छात्राएं घायल

चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच 75 सड़क पर हुई घटना

By ANUJ KUMAR | May 2, 2025 11:55 PM

चाईबासा. चाईबासा-चक्रधरपुर एनएच 75 ई सड़क मार्ग पर सूर्या नर्सिंग कॉलेज की बस पर पथराव हुआ है. इस पथराव में बस पर सवार कुछ छात्राओं को हल्की चोट लगी है. बस पर पथराव किन लोगों ने किया है और क्यों किया है, अभी तक पता नहीं चला है. बस पर पथराव होने से छात्राओं में भय का माहौल है. मुफस्सिल थाना पुलिस चाईबासा ने बस को जब्त कर लिया है. जानकारी के मुताबिक चक्रधरपुर स्थित सूर्या नर्सिंग कॉलेज की छात्राएं रोज की तरह चक्रधरपुर से बस पर सवार होकर चाईबासा सदर अस्पताल नियमित ट्रेनिंग के लिए जा रही थी. इसी दौरान शुक्रवार शाम 7 बजे सारदा के पास शरारती तत्वों ने अचानक बस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इससे बस में अफरातफरी का माहौल बन गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है