West Singbhum News : सफलता के लिए मेहनत करें विद्यार्थी : फादर

संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मना अचीवर्स डे

By ANUJ KUMAR | April 24, 2025 11:35 PM

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के संत जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल में गुरुवार को अचीवर्स डे का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि चक्रधरपुर रेल मंडल के मंडल प्रबंधक तरुण हरिया व विशिष्ठ अतिथि नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष कृष्णदेव साह उपस्थित थे. इस अवसर पर सबसे पहले स्कूल के बच्चों ने मनमोहक गीत व नृत्य पेश किया. साथ ही छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया. डीआरएम व स्कूल के फादर पाथुमाई राज ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किये. कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने नृत्य और संगीत से समां बांध दिया. परीक्षा में बेहतर अंक लाने वाले विद्यार्थियों को डीआरएम ने प्रमाण पत्र देकर हौसला बढ़ाया. मौके पर डीआरएम तरुण हरिया ने कहा विद्यार्थी हमारे देश के भविष्य हैं. बच्चे बेहतर पढ़ाई कर स्कूल व क्षेत्र का नाम रोशन करें. फादर पुथुमय राज ने कहा कि सफलता के लिए विद्यार्थी कड़ी मेहनत करें. अनुशासन का पालन करें. इस मौके पर स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है