शिक्षक के व्यवहार से विद्यार्थी परेशान हैं, उनका ट्रांसफर कर दें या स्कूल बंद कर दें

आनंदपुर के टेंडराउली के ग्रामीणों ने बीइइओ से मिलकर बीइइओ को मामले से अवगत कराया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 4, 2025 12:44 AM

आनंदपुर.

आनंदपुर प्रखंड के टेंडराउली प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित शिक्षक सुकेश्वर भगत का तबादला करने के लिए ग्रामीणों ने स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अलबन बरुवा के नेतृत्व में सोमवार को बीइइओ लखिन्द्र सोरेन को आवेदन सौंपा. ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक सुकेश्वर भगत हमेशा नशे में रहते हैं. सप्ताह में एक या दो दिन स्कूल आते हैं. छात्रों से मारपीट करते हैं. इसके कारण बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं. ग्रामीणों ने कहा कि अगर शिक्षक का स्थानांतरण नहीं कर सकते हैं, तो विद्यालय बंद कर दें. मौके पर कुमार गुड़िया, लॉरेंस चेरवा, जयमसीह चेरवा, उलीसन बरुवा, अनमोल चेरवा, बेन्यामिन चेरवा, प्यारा बरुवा, प्यारी चेरवा, सिलमनी चेरवा, निरोज चेरवा, सुपिया चेरवा समेत ग्रामीण मौजूद थे.

शिक्षक को शोकॉज कर वेतन रोका गया है : बीइइओ

बीइइओ लखिन्द्र सोरेन ने बताया कि बीते 25 जनवरी को शिक्षक सुकेश्वर भगत के खिलाफ शिकायत मिली थी. उन्हें शो-कॉज करते हुए वेतन बंद कर दिया गया है. प्राथमिक विद्यालय टेंडराउली में एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है. श्री सोरेन ने ग्रामीणों को कहा कि अगर शिक्षक के व्यवहार में सुधार नहीं आता है, तो वहां से हटा दिया जाएगा. कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है