West Singhbhum News : साइकिल रेस में चमक व बुजुर्गों की दौड़ में एसके बोदरा अव्वल

सुबानसाई में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 11:35 PM

बंदगांव. महाशिवरात्रि के मौके पर बंदगांव प्रखंड के सुबानसाई हनुटोटा आमबगान में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका समापन शुक्रवार को हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि मिथुन गागराई एवं विशिष्ट अतिथि हुडंगदा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई तथा झारखंड आंदोलनकारी सुखलाल महतो शामिल हुए. मौके पर मिथुन गागराई ने कहा कि खेल से युवाओं का मानसिक विकास होता है. गांव में इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है. आपसी भाईचारा कायम होता है. मुखिया प्रतिनिधि राजेश गागराई ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को यहां बेहतर मंच प्रदान करने की कोशिश गयी है. सुखलाल महतो ने कहा कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को अपना खेल दिखाने का मौका मिलता है.

खेलकूद के विजेता प्रतिभागी

बच्चों की दौड़ में बासु प्रथम व अंशु द्वितीय, बच्चियों की दौड़ में सपना, संगीता, रेलगाड़ी रेस में तुराम, कृष्णा, युवाओं के जूता रेस में शिवा बोदरा, गांधी मोहन, बुजुर्गों की दौड़ में एसके बोदरा, बंगाली दोराई, मेंढक रेस में बासु बोदरा, मदन कोड़ा, युवाओं की दौड़ में तुरी कांडेयांग, जीके रेस में विष्णु नायक, मोहन, स्लो मोटर साइकिल रेस में मोटो हेम्ब्रम, जोगेन नाग तथा साइकिल रेस में चमक दोराय एवं शंकर बोदरा प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे. विजेताओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कृत किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष सोनू महतो, राकेश महतो, अभिषेक महतो, आर्यन महतो, राहुल महतो, अजय महतो, हरसिंह महतो, राजाराम महतो, दीपक महतो, नीलकंठ कटियार का अहम योगदान रहा. प्रतियोगिता देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुटी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है