West Singhbhum News : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र संसद का गठन, आनंद गोप बने प्रधानमंत्री

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में छात्र संसद का गठन, आनंद गोप बने प्रधानमंत्री

By ATUL PATHAK | May 9, 2025 10:28 PM

जैंतगढ़. पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जैंतगढ़ में शुक्रवार को प्रधानाचार्य सर्वेश्वर प्रधान के नेतृत्व में बाल भारती छात्र संसद का गठन हुआ. यहां शपथ ग्रहण समारोह के बाद विभागों को दायित्व सौंपा गया. सर्वसम्मति से आनंद गोप को प्रधान मंत्री, संध्या रानी महतो को उप प्रधान मंत्री, प्रियांशु साव को सेनापति, पायल परीक्षा को सह सेनापति, समीर नायक को मंत्री, प्रियंका नायक को सह मंत्री,अश्वनी प्रधान को कोषाध्यक्ष व रेणु पूर्ति को सह कोषाध्यक्ष के रूप में चयनित किया गया. इसके अलावा संसद सदस्य के रूप में कक्षा दस से भैया आनंद गोप, समीर नायक, प्रिंस नायक, बहन भूमिका गोप, संध्या रानी महतो, कक्षा नौ के भैया अमित नायक, शुभम प्रधान, बहन पायल परीक्षा, कविता पूर्ति, नेहा प्रधान, कक्षा आठ से भैया अश्वनी प्रधान, चंद्र शेखर महतो, विशाल गोप, बहन संध्या रानी महतो, शीतल पूर्ति, कक्षा सप्तम से भैया पंकज प्रधान,अभिषेक साव, बहन चिंकी प्रधान, रानी नापित, श्रेया दास, कक्षा छ: से भैया शुभम गोप, धर्मेंद्र महतो, सौम्य रंजन नायक, बहन श्रुति नायक, आरोही प्रधान को सदस्य बनाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है