West Singhbhum News : खप्परसाई में शराब बेचने पर रोक, बेचने वाले होंगे दंडित

खप्परसाई में शराब बेचने पर रोक, बेचने वाले होंगे दंडित

By ATUL PATHAK | May 13, 2025 11:37 PM

चाईबासा. सदर प्रखंड के खप्परसाई गांव में मंगलवार को ग्रामीण मुंडा मंगल सिंह देवगम की अध्यक्षता में ग्रामसभा हुई. बैठक में नशाबंदी पर जोर दिया गया. ग्रामसभा में गांव में संचालित अवैध देशी और विदेशी शराब बंद करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बताया गया कि ग्रामसभा का फैसला नहीं मानने पर शराब विक्रेताओं को दंडित किया जाएगा. साथ ही उसे गांव से सामाजिक रूप से बहिष्कृत किया जायेगा. गांव में शराब बिकने से बाहरी लोगों का प्रवेश हो रहा है. समाज में अशांति का माहौल पैदा हो रहा है. महिलाओं और युवतियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है. बैठक में ग्रामीण मुंडा मंगल सिंह देवगम के अलावा डाकुआ कुलचंद देवगम, जवाहर मुंडारी, सुरा देवगम, अविनाश देवगम, बागुन मुंडरी, जुगदु मुंडरी, भोलेनाथ देवगम, सिंगराय देवगम, सुनीता देवगम, जेमा देवगम व लक्ष्मी देवगम आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है