कराइकेला उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व नर्स की कमी

कराइकेला उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां न डॉक्टर है और न ही मरीजों के लिए दवा व बेड है.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 6:03 PM

बंदगांव. प्रखंड के कराइकेला उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर की कमी के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यहां न डॉक्टर है और न ही मरीजों के लिए दवा व बेड है. इसकी सूचना मिलने पर समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कराइकेला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बंदगांव घाट नीचे 6 पंचायत कराइकेला, नकटी, हुडंगदा, भालुपानी, ओटार व लान्डुपदा पंचायत के लगभग 40 से 50 हजार की आबादी में इस अस्पताल में डॉक्टर नहीं है. सिर्फ यहां शुक्रवार को ही कुछ देर के लिए एक डॉक्टर आते हैं. जबकि 6 दिन कोई इलाज ही नहीं होता है. जिससे यहां के लोगों को चिकित्सा सुविधा के लिए अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर जाना पड़ता है. इस संबंध में कई बार ग्रामीणों ने सिविल सर्जन से समस्या के निदान की मांग भी की है. वहीं, स्वाथ्यकर्मियों ने कहा कि तेज हवा से कराइकेला अस्पताल का सोलर प्लेट उड़ कर हुआ क्षतिग्रस्त हो गया है. बिजली का तार भी टूटा ने 24 घंटे से क्षेत्र में अंधेरा है. इधर, डॉ गागराई ने कहा कि सारी समस्याओं की जानकारी मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन को दी जाएगी. मौके पर राजेंद्र मेलगांडी, महेश प्रसाद साहू, अरूप चटर्जी, पवन महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version