West Singhbhum News : श्मशान घाट में कचरा फेंकने का किया विरोध

अधिकारियों के समझाने के बाद माने लोग, शहर में आज से शुरू होगा कचरा उठाव

By AKASH | May 6, 2025 11:23 PM

अधिकारियों के समझाने के बाद माने लोग, शहर में आज से शुरू होगा कचरा उठाव

चक्रधरपुर

. शहर के वार्ड संख्या दो, कुदलीबाड़ी स्थित श्मशान घाट में नगर परिषद ने डंपिंग यार्ड बनाया है. इसमें शहर का कचरा फेंका जाता है. कुछ दिनों से डंपिंग यार्ड की बजाये बाहर में कचरा फेंका जा रहा है. डंपिंग यार्ड के बाहर कचरों का पहाड़ बना दिया गया है. कचरा के बदबू से आसपास के लोग परेशान हैं. इसके बाद बाद स्थानीय लोगों ने कचरा फेंकने पर रोक लगा दिया और विरोध जताया.

विरोध के बाद शहर से कचरा उठना हुआ बंद

विरोध के बाद शहर का कचरा उठाव बंद हो गया. एक सप्ताह में शहर की स्थिति बदर हो गई. शहर के गली मोहल्लों में कचरों का अंबार लग गया. विरोध जता रहे लोगों को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव द्वारा काफी समझाने की कोशिश की गई, पर स्थानीय लोग एक नहीं माने. मंगलवार शाम को एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी, एएसपी शुभम प्रकाश, सीओ सुरेश कुमार सिन्हा डंपिंग यार्ड पहुंचे. यहां वस्तुस्थिति को जाना. विरोध जता रहे लोगों से एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी ने वार्ता की. स्थानीय लोगों ने अधिकारियों को समस्याओं से अवगत कराया. इसके बाद प्रशासन ने आश्वासन दिया कि डंपिंग यार्ड के बाहर जितना भी कचरा है, उसे डेढ़ माह के बाद रिसाइकल कर दिया जायेगा. प्रशासन के आश्वासन के बाद विरोध टल गया. अब बुधवार से नियमित रूप से शहर का कचरा उठेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है