West Singhbhum News : गुवा खदान में स्थानीय युवाओं की बहाली की जाए : रामा पांडेय

गुवा खदान में स्थानीय युवाओं की बहाली की जाए : रामा पांडेय

By ATUL PATHAK | May 8, 2025 11:24 PM

गुवा. झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने बोकारो खदान समूह के कार्यपालक निदेशक को 19 सूत्रीय मांग-पत्र सौंपा. संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडेय के हस्ताक्षरित पत्र में कहा गया है कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रबंधन पर होगी. संघ ने गुवा अयस्क खदान में सेवानिवृत्त कर्मियों के स्थान पर स्थानीय युवाओं को रोजगार देने, पुरानी मशीनों के स्थान पर नयी मशीन उपलब्ध कराने की मांग की है. नोवामुंडी कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए बस सुविधा देने की मांग की गयी. संघ ने ठेका कर्मचारियों को “समान कार्य के लिए समान वेतन ” देने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है