केयू : सत्र 2024-28 के लिए नामांकन 27 मई से

चाईबासा: वोकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स को छोड़कर अन्य कर सकेंगे आवेदन

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 11:14 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा

कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के छात्र कल्याण संकाय ने शनिवार को स्नातक प्रथम सेमेस्टर एनइपी के तहत फोर इयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम में नामांकन की अधिसूचना जारी की. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एनइपी-2020 की तर्ज पर व उच्च और तकनीकी शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुरूप नामांकन लिया जाएगा. ऑनलाइन नामांकन को फॉर्म 27 मई से 19 जुलाई तक भरे जाएंगे. 24 जून को पहली कट ऑफ लिस्ट जारी होगी. इसे संबंधित विद्यार्थी अपने कॉलेज की वेबसाइट पर देख सकेंगे. मालूम हो कि नामांकन में वाेकेशनल व प्रोफेशनल कोर्स को छोड़कर अन्य कोर्स के विद्यार्थी अपना नामांकन ले सकेंगे. नामांकन फॉर्म चांसलर पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है. इसके माध्यम से विद्यार्थी नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. सेंट्रलाइज्ड यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा में शामिल होने वाले अथवा नहीं शामिल होने वाले दोनों तरह के विद्यार्थियों को फॉर्म भरने का अवसर दिया गया है. डीएसडब्लू कार्यालय से कॉलेजों के प्राचार्य व प्रभारी प्राचार्य को नामांकन से संबंधित पूरी जानकारी अपने कॉलेज की वेबसाइट या चांसलर पोर्टल पर प्रकाशित करना अनिवार्य किया गया है.

18 जुलाई से कक्षाएं सभी कॉलेजों में शुरू होंगी

वहीं, जिन विद्यार्थियों को नामांकन से संबंधित कोई शिकायत या आपत्ति हो तो वे अपने कॉलेज में इसके लिए 20 जून से 22 जून तक आवेदन दे सकते हैं. 24 जून को जारी फर्स्ट कट ऑफ लिस्ट के आधार से 24 जून से 4 जुलाई तक विद्यार्थियों का नामांकन होगा. बची हुए रिक्त सीटों के विरुद्ध दूसरी कट ऑफ लिस्ट 6 जुलाई को जारी होगी. इसके आधार पर 6 जुलाई से 11 जुलाई तक नामांकन होगा. बची हुए सीट के विरूद्ध तृतीय कट ऑफ लिस्ट 12 जुलाई को जारी होगी और इसके आधार पर 12 से 16 जुलाई तक नामांकन होगा. ऑनलाइन नामांकन की फीस 200 रुपये निर्धारित की गयी है. 18 जुलाई से कक्षाएं सभी कॉलेजों में शुरू हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version