West Singhbhum News : मकान मालिक से 5.50 लाख रुपये की ठगी कर भाड़ेदार फरार

मकान मालिक को आधे दाम में एप्पल मोबाइल और आइपैड दिलाने का दिया था भरोसा

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:46 PM

मनोहरपुर. मनोहरपुर थाना क्षेत्र में एक महिला से उसके भाड़ेदार ने एप्पल के मोबाइल, आइपैड, टीवी व लैपटॉप आधे दाम में देने की बात कहकर लगभग साढ़े पांच लाख रुपये की ठगी कर फरार हो गया. महिला ने मामले की शिकायत मनोहरपुर पुलिस से की है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है. पीड़ित महिला कांति महतो ने बताया की जनवरी में मिथिलेश भूषण नाम के एक युवक उसके घर में किराये में रहने आया. कुछ ही दिन बाद मिथिलेश भूषण ने उसके बेटे को कम दाम में एप्पल का मोबाइल, आइपैड, टीवी व लैपटॉप दिलाने की बात कही. उसने कहा कि वह आइटी कंपनी में काम करता है. इसीलिए उसे आधे दाम में सारी चीजें उपलब्ध करा देगा. कांति महतो व उसके बेटे ने उसके बहकावे में आकर नकद साढ़े पांच लाख रुपये उसे दे दिया. इसके बाद कांति महतो का परिवार घूमने के लिए पुरी चले गये. जब लौटा, तो देखा कि मिथिलेश भूषण उसके घर को खाली कर चला गया है. उन्होंने उसके मोबाइल पर संपर्क किया, तो टाल मटोल करने लगा. कांति महतो ने बताया कि मामले की शिकायत मनोहरपुर थाना में की है. वहीं दूसरी ओर इसी युवक ने मोबाइल दुकान के संचालक सुधांशु महतो से भी आधे दाम में एप्पल का फोन दिलाने के नाम पर 40 हजार रुपये की ठगी कर ली. उन्होंने भी पुलिस से शिकायत की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है