West Singhbhum News : शिक्षण संस्थानों के समन्वय से ही शिक्षा प्रणाली मजबूत होगी : सीओ

मधुसूदन महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज की गवर्निंग बॉडी की बैठक आयोजित

By ATUL PATHAK | May 3, 2025 10:40 PM

चक्रधरपुर.

संस्थानिक विकास, शैक्षणिक विस्तार व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए दीर्घकालिक रणनीतियों पर विचार करने के उद्देश्य से मधुसूदन महतो शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेज चक्रधरपुर में शनिवार को गवर्निंग बॉडी की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीओ श्रुति राजलक्ष्मी द्वारा नामित सीओ सुरेश सिन्हा ने की. सीओ ने कहा कि स्थानीय शिक्षण संस्थानों का समन्वय ही शिक्षा की मजबूती का आधार है. हमें गुणवत्ता व नवाचार को एक साथ लेकर चलना होगा. जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ श्रीनिवास कुमार ने शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में दोनों संस्थानों के बीच अकादमिक साझेदारी पर बल दिया. मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज कुमार हिंदवार ने स्कूली व उच्च शिक्षा में तकनीकी संसाधनों के एकीकरण व शिक्षक विकास पर सुझाव दिये. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डॉ प्रीतिबाला सिन्हा ने नयी शिक्षा नीति- 2020 के आलोक में शिक्षक प्रशिक्षण की रणनीतियों पर प्रकाश डाला. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज के निदेशक श्यामलाल महतो ने संस्थान की वर्तमान शैक्षणिक गतिविधि, उपलब्धि और भविष्य की योजनाओं को बताया. उन्होंने बताया कि कैसे महाविद्यालय नवाचार, डिजिटल शिक्षण और सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से गुणवत्ता सुधार की दिशा में अग्रसर है. इस अवसर पर मुख्य शिक्षाविदों में महिला महाविद्यालय की डॉ प्रीतिबाला सिन्हा, मधुसूदन पब्लिक स्कूल के निदेशक बलराज कुमार हिंदवार, जेएलएन कॉलेज के प्राचार्य श्रीनिवास कुमार, प्राचार्या खुशबू कुमारी व एमएमटीटीसी विभागाध्यक्ष डॉ शिव प्रसाद महतो आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है