केयू : कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं होने से बढ़ी परेशानी

केयू के कर्मियों का वेतन भुगतान नहीं होने से परेशानी बढ़ गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि 28 मई को होने वाली सिंडिकेट की मीटिंग के बाद ही सब कुछ सुलझा लिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Print | May 23, 2024 11:34 PM

प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय के आउटसोर्स कर्मियों के 6 माह के मानदेय, नीड बेस्ड शिक्षकों के 3 माह के वेतन, वोकेशनल कोर्स के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मियों के 4 माह के वेतन व केयू के स्थायी शिक्षकों के 1 माह के वेतन का भुगतान नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मामले में संजीदा है, पर परिस्थिति ऐसी बनी हुई है कि भुगतान की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो पायी है. इस बीच चुनाव कार्य शुरू हो जाने से कर्मियों की व्यस्तता अन्य कार्यों में बढ़ गयी और इस दिशा में किए जाने वाले प्रयासों में तेजी नहीं आ पायी. केयू सूत्रों के अनुसार, चुनाव व प्रशासकीय पदाधिकारियों की उपस्थिति उपलब्ध नहीं होने से वेतन से संबंधित कार्य धीमी हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि अब 28 मई को होने वाली सिंडिकेट की मीटिंग के बाद ही सब कुछ सुलझा लिया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version