West Singhbhum News : इग्नू : जुलाई सत्र के लिए 30 जून तक करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन

इग्नू : जुलाई सत्र के लिए 30 जून तक करा सकेंगे री-रजिस्ट्रेशन

By ATUL PATHAK | May 17, 2025 10:48 PM

चाईबासा. इग्नू में बैचलर्स डिग्री के सेकेण्ड व थर्ड इयर, मास्टर्स डिग्री के सेकेण्ड इयर व सेमेस्टर आधारित सभी कंप्यूटर व मैनेजमेंट कार्यक्रम, पीजीडीआइसी व पीजीडीसीए कोर्स आदि के लिए री-रजिस्ट्रेशन के लिए वेबसाइट पर लिंक जारी किये गये हैं. जुलाई 2025 सत्र में री-रजिस्ट्रेशन के लिए www.ignou.ac.in व onlinerr.ignou.ac.in के वेबसाइट लिंक के द्वारा शिक्षार्थी ऑनलाइन री-रजिस्ट्रेशन करा सकते है. महिला कॉलेज के इग्नू केन्द्र की पदाधिकारी डॉ अर्पित सुमन ने बताया कि शिक्षार्थी अगले वर्ष या अगले सेमेस्टर के लिए पंजीकरण करा सकते हैं. बावजूद इसके कि उन्होंने परीक्षा दी है या नहीं. पंजीकृत पाठ्यक्रम पूरा किया है या नहीं. इसकी अंतिम तिथि 30 जून 2025 तक निर्धारित की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है