West Singhbhum News : श्रमकार्ड का पंजीकरण करायें, योजनाओं का लाभ लें

श्रमकार्ड का पंजीकरण करायें, योजनाओं का लाभ लें

By ATUL PATHAK | May 20, 2025 10:26 PM

नोवामुंडी. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चाईबासा के तत्वावधान में नोवामुंडी प्रखंड सभागार में मंगलवार को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों व महिलाओं के लिए विशेष विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डालसा सचिव रवि चौधरी ने श्रमिकों को उनके कानूनी अधिकार, श्रम कानून और सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी. उन्होंने श्रमिकों से श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण कराने की अपील की. यह कार्ड उन्हें कई सरकारी लाभ से जोड़ सकता है. इस दौरान कई ग्रामीणों ने आधार व जन्म प्रमाणपत्र से जुड़ीं समस्याओं को साझा किया. इनके समाधान के लिए सचिव ने आवश्यक मार्गदर्शन किया. बताया गया कि डालसा से नियुक्त पीएलवी थानों व पंचायत स्तर पर मौजूद हैं. वे न केवल कानूनी सहायता देते हैं, बल्कि मजदूरों को उनके अधिकारों से जोड़ने का माध्यम बन रहे हैं. मौके पर प्रमिला पात्रो, दिल बहादुर, अनीता साहनी और सुनील देवगम भी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है