West Singhbhum News : घर में लगी आग, दो लाख की संपत्ति का नुकसान

आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव की घटना, महिला की बची जान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू

By ANUJ KUMAR | April 1, 2025 11:46 PM

आनंदपुर प्रखंड के समीज गांव की घटना, महिला की बची जान, ग्रामीणों ने आग पर पाया काबू आनंदपुर. प्रखंड के समीज गांव में मुख्य सड़क पर स्थित दुकान सह मकान में मंगलवार सुबह आठ बजे आग लग गयी. आग लगने से घर में रखे नगद रुपये समेत सारा सामान जलकर खाक हो गया. आगजनी इस घटना में मकान मालकिन दयमंती राउत की जान बच गयी. ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी मिलने पर आनंदपुर थाना प्रभारी प्रिंस झा समीज गांव पहुंचे और घटना की जानकारी ली. जानकारी के अनुसार बाइक सवार एक युवक पेट्रोल भरने के बाद सिगरेट सुलगाने के लिए माचिस की तिली जलायी. इसी दौरान माचिस की चिंगारी पेट्रोल पर जा गिरी और आग लग गयी. देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया. घर के अंदर फंसी दयमंती को पीछे के रास्ते से बाहर निकाला गया. आग लगते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. घर व कोयल नदी से पानी लाकर आग पर काबू पाया. आग में काबू पाने तक घर में रखे लगभग एक लाख रुपये नगद और 80 हजार के सामान जलकर राख हो गये. पीड़िता ने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है