West Singhbhum News : बड़ाजामदा : बस सेवा नहीं मिलने से सेलकर्मी परेशान

बड़ाजामदा : बस सेवा नहीं मिलने से सेलकर्मी परेशान

By ATUL PATHAK | May 17, 2025 10:21 PM

गुवा. जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से लौटे मेघाहातुबुरु के सेलकर्मियों और उनके परिजनों को शुक्रवार को देर शाम को लेने सेल की बस बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन नहीं पहुंची. इससे नाराज झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के सदस्य, महासचिव अफताब आलम के नेतृत्व में शनिवार को उप महाप्रबंधक कल्याण माझी से मिले. घटना को लेकर कड़ी आपत्ति दर्ज करायी. साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए ज्ञापन भी सौंपा. इस मुद्दे पर उप महाप्रबंधक कल्याण माझी ने कहा कि यात्रियों को लेने के लिए बस नहीं भेजने का कोई आधिकारिक आदेश प्रबंधन की ओर से जारी नहीं किया गया था. मामले की जांच की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है