West Singbhum News : 20 से 25 अप्रैल तक विभिन्न तिथियों में आठ एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द

चक्रधरपुर रेल मंडल में होगा मरम्मत कार्य, छह ट्रेनें होंगी शॉर्ट टर्मिनेट

By ANUJ KUMAR | April 20, 2025 10:48 PM

चक्रधरपुर.

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेलमंडल में 25 अप्रैल तक मरम्मत के काम होंगे. इससे ट्रेन सेवा प्रभावित रहेगी. 20 से 25 अप्रैल तक विभिन्न तिथियों में 8 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि वंदे भारत समेत 6 एक्सप्रेस ट्रेनें झारसुगुड़ा, टाटानगर व हटिया स्टेशनों में शॉर्ट टर्मिनेट होंगी. रेलवे द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 21 से 26 अप्रैल तक कांटाबाझी-टिटलागढ़-हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन झारसगुड़ा तक चलेगी. इससे यह ट्रेन झारसुगुड़ा-हावड़ा के बीच रद्द रहेगी, जबकि हावड़ा-टिटलागढ़-कांटाबाझी इस्पात एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर तक चलेगी. इससे यह ट्रेन टाटानगर से टिटलागढ़ के बीच रद्द रहेगी. इसके अलावे 21 अप्रैल को मौर्य एक्सप्रेस हटिया तक चलेगी. इससे यह ट्रेन हटिया से संबलपुर के बीच रद्द रहेगी. 23 अप्रैल को संबलपुर-जीकेपी मौर्य एक्सप्रेस हटिया से खुलेगी. इससे यह ट्रेन संबलपुर से हटिया के बीच रद्द रहेगी. वहीं 25 अप्रैल को पुरी-राउरकेला वंदे भारत एक्सप्रेस झारसुगुड़ा तक चलायी जायेगी. यह ट्रेन झारसुगुड़ा से राउरकेला के बीच रद्द रहेगी.

विभिन्न तिथियों में रद्द रहेंगी ये ट्रेनें

18452 पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस 20 से 22, 24 व 25 अप्रैल

18451 हटिया-पुरी तपस्विनी एक्सप्रेस 21 से 23, 25 व 26 अप्रैल

18125 राउरकेला-पुरी एक्सप्रेस 24 व 25 अप्रैल18126 पुरी-राउरकेला एक्सप्रेस 25 व 26 अप्रैल

02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल 24 से 26 अप्रैल02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल 25 से 27 अप्रैल

18118 गुनुपुर-राउरकेला राज्यरानी एक्सप्रेस 24 अप्रैल18117 राउरकेला-गुनुपुर राज्यरानी एक्सप्रेस 25 अप्रैल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है