West Singbhum News : प्राचार्य की बहाली होने तक कॉलेज बंद रहेगा

मनोहरपुर. विद्यार्थियों ने बीडीओ को मांगपत्र सौंपकर समस्या के समाधान की मांग की

By Prabhat Khabar News Desk | February 25, 2025 11:26 PM

आज छात्रों से मिलेंगे केयू के कुलसचिव

प्रतिनिधि, मनोहरपुर

मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में प्राचार्य की बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर विद्यार्थी अड़े हुए हैं. उन्होंने प्रबंधन को मांगें माने जाने तक आंदोलन जारी रखने की चेतावनी दी है. मंगलवार को मनोहरपुर डिग्री कॉलेज में अपनी मांगों के समर्थन में चौथे दिन भी तालाबंदी जारी रही. आंदोलन कर रहे छात्रों से मंगलवार को बीडीओ शक्ति कुंज और सीओ प्रदीप कुमार पहुंचे. अधिकारियों ने विद्यार्थियों की मांगों को सुना. छात्रों ने शिक्षकों की कमी, प्राचार्य की नियुक्ति, साफ सफाई समेत विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया.

छात्रों ने मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही. वहीं बीडीओ शक्ति कुंज ने छात्रों को आश्वासन देते हुए विधायक जगत माझी से दूरभाष से बात करायी. विधायक ने छात्रों की मांगों को लेकर आश्वासन दिया. उन्होंने इस संदर्भ में कुलपति से भी बात कर इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी. बीडीओ शक्तिकुंज ने कहा कि आंदोलनकारी छात्रों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना है. विधायक और जिला के अधिकारियों को विद्यार्थियों की समस्याओं से अवगत कराया गया है. जल्द समाधान होगा. इस मौके पर अभाविप के छात्र नेता तुलसी महतो ने कहा कि हमारी मांगें जायज हैं. मांगें पूरी होने तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा.

विधायक जगत माझी ने छात्रों से समस्याओं की जानकारी ली. मनोहरपुर के विधायक जगत माझी ने कहा की आंदोलनकारी छात्रों से दूरभाष से बातकर उनकी समस्याओं की जानकारी ली. उन्होंने कहा की इस संदर्भ में उन्होंने विश्वविद्यालय के उच्च अधिकारियों से बात की है. अधिकारियों को कॉलेज में जल्द प्राचार्य नियुक्ति करने को कहा गया है. चूंकि विश्वविद्यालय की कार्यवाही राज्यपाल की निगरानी में होती है. अधिकारियों ने इस मामले में जल्द प्राचार्य नियुक्ति की प्रक्रिया पूर्ण करने का आश्वासन दिया है. विधायक ने बताया कि बुधवार को कुल सचिव छात्रों से मिलने पहुंचेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है