West Singhbhum News : टीएमएच में बस व सिटी स्कैन की सुविधा शुरू

टीएमएच में बस व सिटी स्कैन की सुविधा शुरू

By ATUL PATHAK | May 8, 2025 11:19 PM

नोवामुंडी. टाटा स्टील नोवामुंडी आयरन माइंस के सौ साल पूरा होने के अवसर पर टीएमएच नोवामुंडी में पूर्ण वातानुकूलित व सभी प्रकार की चिकित्सीय सुविधाओं से लैस मोबाइल बस व सिटी स्कैन मशीन का उद्घाटन किया गया. नोवामुंडी ओएमक्यू के जीएम अतुल कुमार भटनागर, नोवामुंडी मजदूर यूनियन के महासचिव संजय दास, अध्यक्ष अनुज सुंडी व अस्पताल के सीएमओ डाॅ धीरेन्द्र कुमार ने इसका उद्घाटन किया. टीएमएच नोवामुंडी में सिटी स्कैन मशीन की सुविधा से स्थानीय लोगों को लाभ होगा. इस मशीन में 128 स्लाइस के साथ सिटी एंजियोग्राफी की सुविधा भी है. इस मशीन से किसी भी हृदय संबंधी समस्याओं का पता लग सकेगा.

सुविधाओं से लैस है मेडिकल बस :

मोबाइल बस में सारी मेडिकल सुविधाएं मौजूद हैं. इसमें मरीज के रक्तचाप, शुगर जांच, हीमोग्लोबिन, मलेरिया जांच के अलावा ऑक्सीजन की भी सुविधा है. बैठने की शानदार व्यवस्था, शौचालय व बस में एक फोल्डिंग शेड की भी व्यवस्था है. मोबाइल बस को इस तरह डिजाइन किया गया है, ताकि सुदूर क्षेत्र के लोगों को आवागमन में असुविधा न हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है