West Singhbhum News : रसोइया पर दो नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

रसोइया पर दो नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

By ATUL PATHAK | May 16, 2025 11:01 PM

सोनुआ.

सोनुआ थाना की पोड़ाहाट पंचायत के धोलाबनी गांव में संचालित निजी मेस के रसोइया पर दो नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. छात्राओं की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रसोइया गिरु गांव निवासी विश्वनाथ गोप (30) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में मेडिकल जांच के बाद सोनुआ पुलिस ने थाना कांड संख्या 17/25 के तहत दुष्कर्म के आरोपी विश्वनाथ गोप पर बीएनएस धारा 64(2), 65(1), 65(2) एवं पॉक्सो एक्ट 4/6 में केस दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक सोनुआ थाना के धोलाबनी गांव में एक निजी मेस संचालित है. इसमें रसोइया का काम करने वाला विश्वनाथ गोप मेस में रह रही दो नाबालिग छात्राओं के साथ कई दिनों से यौन शोषण कर रहा था. 14 मई को रसोइया ने दोनों नाबालिग छात्राओं के साथ एक बार फिर दुष्कर्म किया. 14 मई की शाम को दोनों छात्राओं ने सोनुआ थाना जाकर रसोइया की शिकायत पुलिस से की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है