पश्चिमी सिंहभूम के बैंकों में जमा 101 करोड़ रुपए का कोई दावेदार नहीं, किसको मिलेंगे ये पैसे?
Chaibasa News: झारखंड का एक जिला ऐसा भी है, जहां ढाई लाख से अधिक बैंक खातों में करीब 101 करोड़ रुपए जमा हैं. ये ऐसे पैसे हैं, जिनका कोई दावेदार नहीं है. इन पैसों को अनक्लेम्ड अकाउंट में डाल दगिया गया है. भारतीय स्टेट बैंक में शुक्रवार को एक शिविर लगाकर इन मामलों का निपटारा किया जायेगा. अगर आपके भी किसी परिजन का पैसा 7 या 10 साल या उससे अधिक समय से किसी बैंक में जमा है, तो आप उस पर क्लेम कर सकते हैं. कैसे और कहां, पूरा विवरण यहां जान लें.
Table of Contents
Chaibasa News: पश्चिमी सिंहभूम जिले में अलग-अलग बैंकों की शाखाओं में कम से कम 2.58 लाख ऐसे बैंक अकाउंट हैं, जिसमें 100.96 करोड़ रुपए जमा हैं. इन रुपयों और बैंक अकाउंट का कोई दावेदार नहीं है. पश्चिमी सिंहभूम अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक दिवाकर सिन्हा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि वैसे बैंक खाते, जिसमें 10 वर्षों से ग्राहकों ने कोई लेन-देन नहीं किया जाता और उस पर कोई दावा नहीं करता, ऐसी अनक्लेम्ड राशि को सुरक्षा की दृष्टि से भारतीय रिजर्व बैंक के DEAF(डिपोजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड) खाते में जमा कर दिया जाता है.
म्यूचुअल फंड के पैसे सेबी से वापस पाना होता है आसान
उन्होंने बताया कि इसी तरह शेयर, डिविडेंड्स, बांड्स, डिबेंचर, आदि 7 वर्षों बाद अनक्लेम्ड घोषित कर SEBI के IEPF (इन्वेस्टर एजुकेशन प्रोटेक्शन फंड) में, लघु बचत योजना, बीमा भविष्य निधि आदि 7 से 10 वर्षों बाद IRDIA के SCWF(सीनियर सिटीजन वेलफेयर फण्ड) में और म्यूचुअल फंड और उसके डिविडेंड SEBI के खाते में सुरक्षा की दृष्टि से जमा हो जाते हैं. अगर उसका कोई दावेदार इसे लेना चाहे, तो इससे आसानी होती है.
अनक्लेम्ड एसेट्स के निपटारे के लिए सरकार चला रही अभियान
दिवाकर सिन्हा ने बताया कि जागरूकता और प्रचार-प्रसार के लिए वत्तीय सेवा विभाग, वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक देश के सभी जिलों में चरणबद्ध तरीके से ‘अनक्लेम्ड एसेट्स के कुशल एवं त्वरित निपटान अभियान’ चलाया जा रहा है. पांचवें चरण में पश्चिमी सिंहभूम जिले में जिलास्तरीय शिविर का आयोजन शुक्रवार को भारतीय स्टेट बैंक की चाईबासा शाखा प्रांगण (पोस्ट ऑफिस चौक) में पूर्वाह्न 11:00 बजे से किया जा रहा है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी वित्तीय संस्थान लगायेंगे स्टॉल
इस शिविर में पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी वित्तीय संस्थान यथा, बैंक, बीमा कंपनी, म्यूचुअल फंड कंपनी, प्रतिभूति कंपनी, पेंशन भुगतान कंपनी द्वारा स्टॉल लगाकर अपने-अपने अनक्लेम्ड एसेट्स का कुशल एवं त्वरित निपटान किया जायेगा. शिविर में बैंकों और वित्तीय संस्थान के वरीय अधिकारी ग्राहकों की मदद के लिए उपस्थित रहेंगे. अनक्लेम्ड रुपए के क्लेम के लिए आवेदन संबंधित फॉर्म स्टॉल पर उपलब्ध रहेंगे.
Chaibasa News: अपने परिजनों के खाते में जमा पैसे कैसे प्राप्त करें?
ग्राहक अपना KYC जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, पासपोर्ट फोटो की स्वाभिप्रमाणित प्रत्ति जमा कर अपनी रकम ब्याज सहित प्राप्त कर सकते हैं. अगर आपके पास बैंक पासबुक/दस्तावेज नहीं है, लेकिन आपको मालूम है कि बैंक में खाते हैं, तो RBI का उदगम पोर्टल (udgam.rbi.org.in) पर अपना PAN, जन्मतिथि, नाम आदि की जानकरी देकर सर्च कर सकते हैं. फिर उस बैंक में अपना क्लेम फॉर्म भरकर रकम ब्याज सहित वापस पा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : सारंडा जंगल में गोलीबारी, माओवादियों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बलों के जवान, 1 के मारे जाने की आशंका
मृत खाताधारकों के परिजनों को कैसे मिलेगा पैसा?
बैंकों ने बताया है कि बहुत सारे अनक्लेम्ड बैंक अकाउंट के ग्राहक का निधन हो चुका है. वैसी स्थिति में खाताधारी के उत्तराधिकारी (नॉमिनी) उस रकम के लिए मृतक का KYC और अपना KYC जमा करते हुए मृतक के खाते में जमा रकम का दावा कर सकते हैं. प्रक्रिया पूरी करने के बाद उन्हें वह राशि मिल जायेगी. शिविर में अनक्लेम्ड एसेट्स के कुशल एवं त्वरित निपटान के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत जनधन खाता खोलना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना में इनरॉलमेंट भी करा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें
पलामू में एक्शन में पुलिस, 32 लाख की अफीम के साथ एक गिरफ्तार
Matkuria Firing Case: मटकुरिया गोलीकांड में फैसला टला, अब 6 दिसंबर को आयेगा फैसला
चैनपुर अंचल कार्यालय के सहायक साढ़े 5 हजार रुपए घूस लेते गिरफ्तार
झारखंड का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेंटीग्रेड हुआ, जानें, किस जिले में है सबसे ज्यादा ठंड
