Chaibasa News : मुखिया पर एएनएम ने दुर्व्यवहार का आरोप लगाया, पीएचसी में जड़ा ताला
नोवामुंडी. मुखिया पर कार्रवाई को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों ने जेटेया थाना घेरा
चाईबासा. नोवामुंडी प्रखंड की जेटिया पीएचसी में कार्यरत एएनएम मधुलता कुमारी ने बुधवार की रात करीब 8 बजे जेटिया पंचायत के मुखिया संजीत तिरिया व उसके समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. इससे आहत एएनएम व स्वास्थ्य विभाग कर्मियों ने पीएचसी केंद्र में गुरुवार को सुबह ताला जड़ दिया. इसके बाद नोवामुंडी के प्रभारी चिकित्सक डॉ हरिपद हेम्ब्रम के नेतृत्व में करीब 100 स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों ने जेटेया थाना का घेराव किया. सुबह 10 बजे के बाद से दिन में जेटेया का पीएचसी बंद रहा. जेटेया थाना परिसर में डटे स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों व मुखिया के बीच समझौता को लेकर पुलिस बातचीत करती रही. वहीं, घटना को सुलझते ना देखकर नोवामुंडी के सीओ व जगन्नाथपुर के एसडीपीओ जेटेया थाना पहुंचे. उनके काफी समझाने बुझाने के बाद देर शाम तक समझौता हुआ. घटना में मुखिया के द्वारा अपनी गलती मान ली गयी.
बच्ची के लिए दवा लेने गयी थी मां, कर्मियों के नहीं सुनने पर बढ़ा मामला
जानकारी के अनुसार, घटना के दिन एक बच्ची मुंगली गोप (लेंपाहासा) की तबीयत खराब होने पर उसकी मां जवनी गोप व उसकी बड़ी मां दवा लेने के पीएचसी देर रात पहुंची थी. उनका कहना है कि आवाज देने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने नहीं सुनी. फिर उन्होंने इसकी शिकायत मुखिया संजीव तिरिया से की. मुखिया आनन-फानन में अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुंचे. इसके बाद गुस्से में आकर उन्होंने दुर्व्यहार किया.
प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्रों के कर्मी पहुंचे थाना
मालूम हो कि नोवामुंडी पीएचसी प्रभारी डॉक्टर हरिपद हेम्ब्रम की अगुवाई में गुरुवार को 2 पीएचसी, 1 सीएचसी व 22 स्वस्थ्य उपकेंद्र के 60 कर्मचारी सुबह एक साथ अस्पताल का काम बंद कर एक जुटता के साथ जेटिया थाना पहुंचे. मुखिया के खिलाफ आवेदन थाना प्रभारी को दिया. वहीं, घटना की जानकारी पाकर मुखिया के सपोर्ट में भी दर्जनों ग्रामीण थाना परिसर पहुंचे थे.मौके पर ये थे मौजूदवासुदेव, मनोज कुमार, बास मुंडु, संजीत कुमार रजक, केशन मेहता, डॉ नागमणि बेहरा, डॉ साधना सिंह, रोहित कुमार, संगीता बिलुंग, ममता पिंगुवा, सरिता बारजो, लखीन्द्र सुरेन, विकास पार्ट पिंगुवा, राजू गोप, लखन हंसदा, गुरु चरण कुंकल, संगीता कुमारी, हेलन कुंजुर, स्वेता बिज्या, मरीना अन्ना, रंजीता कु नायक आदि.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
