दीवार ढही, दबकर महिला की मौत

चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना रामगढ़ की है. जानकारी अनुसार रामगढ़ निवासी बद्री मांझी कि पत्नी मिथिला देवी (32) पुराने जर्जर घर में साफ-सफाई कर रही थी. इस दौरान घर में कोई नहीं था. साफ-सफाई करने के क्रम में पुरान मिट्टी जर्जर दीवार धंस गयी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2016 5:55 AM

चांडिल : चांडिल थाना अंतर्गत दीवार गिरने से एक महिला की मौत हो गयी. घटना रामगढ़ की है. जानकारी अनुसार रामगढ़ निवासी बद्री मांझी कि पत्नी मिथिला देवी (32) पुराने जर्जर घर में साफ-सफाई कर रही थी. इस दौरान घर में कोई नहीं था. साफ-सफाई करने के क्रम में पुरान मिट्टी जर्जर दीवार धंस गयी, जिससे दबकर मिथिला की मौत हो गयी. परिजन जब घर आये, तो मिथिला को ढही दीवार से दबा पाया. इसके बाद घरवाले मिथिला को ब्रम्हानंद अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला के दो बेटे हैं.