West Singhbhum news : आसनतलिया में 83 लाख से बनेगी 1700 फीट सिंचाई नाली : सुखराम

चक्रधरपुर : विधायक ने कहा- नाली का निर्माण होने से खेतों तक आसानी से पानी पहुंच सकेगा और किसान अच्छी खेती कर पायेंगे

By Prabhat Khabar News Desk | February 26, 2025 11:44 PM

चक्रधरपुर.चक्रधरपुर प्रखंड की आसनतलिया पंचायत के भांगाबांध से लक्ष्मी महतो के खेत तक पक्की सिंचाई नाली का निर्माण कार्य किया जायेगा. इस निर्माण कार्य का बुधवार को विधायक सुखराम उरांव ने ग्राम दियुरी रंजीत लमाय की पूजा-अर्चना के पश्चात शिलान्यास किया. 1700 फीट सिंचाई नाली का निर्माण कार्य 83 लाख 84 हजार रुपये की प्राक्कलित राशि से होगा. निर्माण कार्य जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत कार्यकारी एजेंसी विशेष प्रमंडल पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा द्वारा होगा.

सिंचाई के लिए यह योजना फायदेमंद : विधायक

मौके पर विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि यह ग्रामीणों की बहुप्रतीक्षित मांग थी.फसलों की सिंचाई के लिए यह योजना काफी फायदेमंद साबित होगी. नाली का निर्माण होने से खेतों तक आसानी से पानी पहुंच सकेगा और किसान अच्छी खेती कर पायेंगे.

ये थे मौजूद

मीना जोंको, कैरी बोदरा, पदमा दोंगो, नरसिंह बोदरा, संजय कुमार महतो, पीरु हेम्ब्रोम, समरेश सिंह, विनय प्रधान, कृष्णकांत कुमार, दिनेश जेना, प्रदीप कुमार महतो, शेष नारायण लाल आदि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है