नेता का सफरनामा : 4 साल की राजनीति में फजल खान ने 10 बार बदली पार्टियां

अब कोई कहीं जाना ही चाहे, तो उसे कौन रोक सकता है. लिहाजा फजल खान भी एक चलत मुसाफिर हैं. जमशेदपुर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ चुके यह जनाब अब तक आठ पाटिर्यों के हमसफर रह चुके हैं. एक बार सबको परे करते हुए निर्दलीय भी रहे. यही नहीं निर्दलीय रह कर ही इन्होंने जमशेदपुर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | November 18, 2019 6:53 AM
अब कोई कहीं जाना ही चाहे, तो उसे कौन रोक सकता है. लिहाजा फजल खान भी एक चलत मुसाफिर हैं. जमशेदपुर पश्चिम सीट से चुनाव लड़ चुके यह जनाब अब तक आठ पाटिर्यों के हमसफर रह चुके हैं.
एक बार सबको परे करते हुए निर्दलीय भी रहे. यही नहीं निर्दलीय रह कर ही इन्होंने जमशेदपुर पश्चिम सीट से 1995 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. फजल ने सबसे पहले 1985 में कांग्रेस पार्टी ज्वाइन की थी. इसके बाद से वह अलग-अलग समय पर जनता दल, झामुमो, लोजपा, झाविमो, अाजसू व टीएमसी में भी रहे. अब इसी वर्ष फजल भाजपा में शामिल हो गये हैं.
कब, किस पार्टी में रहे
1985 कांग्रेस पार्टी में शामिल
1990 जनता दल में शामिल
1995 निर्दलीय चुनाव लड़ा
1997 झामुमो में शामिल
2000 लोजपा में शामिल
2002 कांग्रेस में शामिल
2009 झाविमो में शामिल
2011 आजसू में शामिल
2014 टीएमसी में शामिल
2015 झामुमो में शामिल
2019 भाजपा में शामिल

Next Article

Exit mobile version