West Singbhum News : 12 एक्सप्रेस ट्रेनें विभिन्न तिथियों में रहेंगी रद्द

ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर में अप्रैल में एनआई वर्क होगा

By ANUJ KUMAR | April 1, 2025 11:48 PM

चक्रधरपुर. ईस्ट कोस्ट रेलवे भुवनेश्वर में अप्रैल में एनआई वर्क होगा. इसे लेकर कई दिनों तक ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा. ब्लॉक का असर भुवनेश्वर मार्ग से चलने वाली दक्षिण पूर्व रेलवे की एक्सप्रेस ट्रेनों पर पड़ेगा. इस्ट कोस्ट रेलवे ने 12 एक्सप्रेस ट्रेनों को विभिन्न तिथियों में रद्द कर दी है.

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द :

02832 भुवनेश्वर – धनबाद स्पेशल 13 से 23 अप्रैल तक02831 धनबाद – भुवनेश्वर स्पेशल 14 से 24 अप्रैल18125 राउरकेला-पुरी इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 से 23 अप्रैल18126 पुरी-राउरकेला इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 से 24 अप्रैल

22805 भुवनेश्वर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस 12 व 19 अप्रैल22806 आनंद विहार टर्मिनल-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 14 व 21 अप्रैल

18117 राज्य रानी एक्सप्रेस 14 से 22 अप्रैल18118 गुनुपुर राज्य रानी एक्सप्रेस 15 से 23 अप्रैल

20831 शालीमार-संबलपुर एक्सप्रेस 16,18,21 व 23 अप्रैल20832 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 15,17,20 व 22 अप्रैल

22803 शालीमार -संबलपुर एक्सप्रेस 19 अप्रैल22804 संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस 18 अप्रैल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है