झारखंड : मुठभेड़ में तीन गिरफ्तार, भाग निकला हार्डकोर उग्रवादी मार्टिन मूर्मू

मनोहरपुर : बोरोतीका के मरीदाकोचा जंगल में पीएलएफआइ में मार्टिन दस्ते के साथ गुरुवार शाम हुई मुठभेड़ के बाद जवानों ने तीन पीएलएफआइ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. वहीं मौके से कुख्यात नक्सली मार्टिन मुर्मू उर्फ मार्टिन केरकेट्टा उर्फ साहेब अपने तीन साथियों के साथ भाग निकलने में सफल रहा. गिरफ्तार तीन नक्सलियों के पास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2017 6:24 AM
मनोहरपुर : बोरोतीका के मरीदाकोचा जंगल में पीएलएफआइ में मार्टिन दस्ते के साथ गुरुवार शाम हुई मुठभेड़ के बाद जवानों ने तीन पीएलएफआइ नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
वहीं मौके से कुख्यात नक्सली मार्टिन मुर्मू उर्फ मार्टिन केरकेट्टा उर्फ साहेब अपने तीन साथियों के साथ भाग निकलने में सफल रहा. गिरफ्तार तीन नक्सलियों के पास से लोडेड राइफल, देशी कट्टा,कारतूस, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद किया गया है. शुक्रवार को मुठभेड़ की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु डीएसपी अशोक रविदास ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना पर उक्त कार्रवाई में सफलता हाथ लगी. सूचना मिली थी कि आनंदपुर के बोरोतीका के जंगलों में मार्टिन केरकेट्टा उर्फ मार्टिन मुर्मू उर्फ साहेब घूम-घूम कर लोगों को संगठन से जोड़ने का प्रयास कर रहा है.
इस पर कार्रवाई करते हुए सीआरपीएफ 174 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी (ऑपरेशन) अरुण झा के नेतृत्व में आनंदपुर स्थानीय पुलिस व सीआरपीएफ जवानों ने बोरोतीका के क्षेत्रों में ऑपरेशन चलाया गया.