रक्तदान कर दूसरों की जान बचा सकते हैं

प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया.

By DEEPAK | April 26, 2025 11:13 PM

कोलेबिरा. प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य विभाग ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें छह यूनिट रक्तदान किया. जिसमें सदर अस्पताल ब्लड बैंक की टीम ने सहयोग किया. रक्तदान शिविर का उद्घाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मोहित सवैयां, जोन पोल बा, विलास कुमार, प्रवीर दास, जितेंद्र कुमार, उपेंद्र शर्मा ब्ल्ड बैंक, सिमडेगा सदर अस्पताल के सुबल बागे, राजीव कुमार, सीएचओ, एएनएम स्वास्थ्य कर्मी एवं मंच के सदस्यों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. डॉ मोहित सवैयां ने कहा कि रक्तदान एक जीवनदायी कार्य है. जो न केवल दूसरों की जान बचाता है. बल्कि स्वयं के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है. रक्तदान शिविर आयोजन को लेकर सामाजिक सरोकारों की दिशा में यह एक प्रेरणादायी कदम माना गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है