15 दिनों में कचरा डंपिंग यार्ड नहीं हटा, तो होगा आंदोलन: लक्ष्मण बड़ाइक

15 दिनों में कचरा डंपिंग यार्ड नहीं हटा, तो होगा आंदोलन: लक्ष्मण बड़ाइक

By Akarsh Aniket | November 1, 2025 9:47 PM

सिमडेगा. भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 के गुलजार गली में ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष शंभु भगत के आवास पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया.इस क्रम में गुलजारी गली निवासियों ने शहर के बीचो-बीच कचरा डंपिंग यार्ड बनाने से उत्पन्न हुई समस्या पर ध्यान आकृष्ट कराया. भाजपाइयों ने वार्ड नंबर 12 के निवासियों के साथ कचरा डंपिंग यार्ड का निरीक्षण किया. निरीक्षण के पश्चात भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक ने कहा कि शहर के बीचो-बीच व्यापार के लिए प्रसिद्ध वार्ड नंबर 12 के गुलजार गली में नगर परिषद द्वारा कचरा डंपिंग यार्ड बनाना निहायत ही घटिया निर्णय है. नगर परिषद का कार्य है शहर को साफ सुथरा रखना, किंतु नगर परिषद ही शहर में गंदगी फैला रही है. भारतीय जनता पार्टी नगर परिषद को 15 दिन का समय देती है. 15 दिनों के अंदर अगर कचरा डंपिंग यार्ड को नहीं हटाया जाता है तो इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी जन आंदोलन करेगी.मौके पर भाजपा जिला महामंत्री दीपक पूरी ने कहा कि शहर के बीचो-बीच नगर परिषद द्वारा कचरा व मरे हुए जानवरों को फेका जा रहे है, यह निंदनीय कार्य है. जहां कचरा फेंका जा रहा है, उसके बगल में ही मार्केट कांप्लेक्स है. इस कचरा के वजह से महामारी फैलने की संभावना है. भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा ने कहा कि आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी सभी वार्डों में चाय पर चर्चा करेगी और स्थानीय समस्याओं पर चर्चा कर प्रशासन से उसके निराकरण की मांग की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है