संगठन के लिए ऑक्सीजन की तरह होते हैं कार्यकर्ता : एचएस लक्की

पर्यवेक्षक एचएस लक्की ने कोलेबिरा विस के कार्यकर्ताओं से की मुलाकात

By Prabhat Khabar News Desk | September 9, 2025 11:02 PM

सिमडेगा. एआइसीसी के पर्यवेक्षक एचएस लक्की ने मंगलवार को संगठन सृजन अभियान के तहत कोलेबिरा विस के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. मौके पर एचएस लकी ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी संगठन के लिए ऑक्सीजन की तरह होते हैं. कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर किसी संगठन को मजबूत नहीं बनाया जा सकता है. सभी निर्णय कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप लिया जायेगा. जिलाध्यक्ष की नियुक्ति किसी भी नेता की सिफारिश से नहीं होगी. कार्यकर्ता जिस जिलाध्यक्ष के नाम पर मुहर लगायेंगे, उसी को जिलाध्यक्ष नियुक्त किया जायेगा. संगठन सृजन अभियान कांग्रेस पार्टी के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश के सभी जिलों, प्रखंडों, पंचायतों और बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करना कांग्रेस का मुख्य लक्ष्य है. इस बार संगठन में अल्पसंख्यक, ओबीसी, महिला, एसटी, एससी, युवाओं व सभी वर्गों को प्राथमिकता दी जायेगी. जिलाध्यक्ष श्री डेविड तिर्की ने कहा कि एचएस लक्क के नेतृत्व में पूरी ईमानदारी के साथ अध्यक्ष नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. कांग्रेस पार्टी के समर्पित और सक्रिय लोगों को ही जगह मिलेगी. मौके जेपीसीसी पर्यवेक्षक डॉ जयप्रकाश गुप्ता व डॉ अजय शाहदेव, जिप अध्यक्ष जोसिमा खाखा आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम के तहत कोलेबिरा विस के जलडेगा व बानो के प्रखंड अध्यक्ष व पदाधिकारियों से मुलाकात कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए राय ली गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है