महिला समूह आत्मनिर्भर समाज की नींव

लचरागढ़ आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा संपन्न

By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2025 11:02 PM

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित बहुद्देशिय भवन में लचरागढ़ आजीविका महिला संकुल संगठन सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा हुई. मुख्य अतिथि के रूप में बैंक ऑफ इंडिया लचरागढ़ के शाखा प्रबंधक राजेश कच्छप व विशिष्ट अतिथि के रूप में मुखिया जीरेन डांग, मुखिया जीरेन मड़की व समाजसेवी सुषमा मिश्रा उपस्थित थे. अतिथियों को नृत्य व गीत के साथ मंच तक लाया गया. सभा का उदघाटन दीप प्रज्वलन और स्वागत गीत के साथ किया गया. बैठक में संकुल संगठन की लेखापाल संगीता देवी द्वारा 2024-2025 के आय-व्यय का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. संकुल समन्वयक उर्मिला देवी ने आगामी वर्ष के लिए तय योजनाओं के बारे जानकारी दी. आइपीआरपी द्वारा महिलाओं के स्वरोजगार, बचत, स्वास्थ्य, शिक्षा और नशा मुक्ति जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी. मुखिया जीरेन डांग व मुखिया जीरेन मड़की ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में समूह की भूमिका की सराहना की. सुषमा मिश्रा ने कहा कि महिला समूह आत्मनिर्भर समाज की नींव है और इससे गांव के विकास को गति मिल रही है. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक राजेश कच्छप ने कहा कि आप सभी इसी प्रकार लेन-देन कर अपने आपको आत्मनिर्भर बनाते रहें. इसमें बैंक ऑफ इंडिया हमेशा आपका सहयोग करता रहेगा. बीपीएम अगापित लुगून ने कहा कि आप सभी बधाई की पात्र है, जो अपने समूह ,ग्राम संगठन, संकुल संगठन को कुशलता से चला रही हैं. कार्यक्रम का संचालन जेंडर सीआरपी नंदिनी देवी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है