पत्थर से कूच कर महिला की हत्या

पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 9:03 PM

सिमडेगा. सदर थाना के बंगरू तेलीटोली में अपराधियों ने पत्थर कूच कर महिला की हत्या कर दी. जानकारी के अनुसार बंगरू तेलीटोली निवासी सुमानी देवी शहर में मजदूरी करने के लिए आयी थी. बुधवार की देर रात तक जब वह घर नहीं लौटी, तब उसके घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस क्रम में घर वालों ने समाहरणालय जाने वाले रास्ते में तेलीटोली के पास सड़क किनारे एक खेत में सुमानी के शव को खून से लथपथ पड़ा देखा. इसके बाद उसके घरवालों ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस ने सुमानी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. इधर, पुलिस पूरे मामले की छानबीन करते हुए अपराधी तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. पुलिस इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version