विश्व हिंदू परिषद ने मनाया अखंड भारत दिवस
विश्व हिंदू परिषद ने मनाया अखंड भारत दिवस
सिमडेगा. जिला कार्यालय परिसर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा अखंड भारत दिवस का आयोजन किया गया. अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष कौशल राज सिंह देव ने की. मौके पर उन्होंने कहा कि अखंड भारत दिवस हमारे सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और वैचारिक एकता का प्रतीक है. भारत का विभाजन केवल भौगोलिक सीमाओं का बंटवारा नहीं था, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी खंडित करने का प्रयास था. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह राष्ट्र की एकता और सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा के लिए आगे आयें. मौके पर विभिन्न ऐतिहासिक तथ्यों और महापुरुषों के योगदान पर भी चर्चा की गयी. नारायण दास ने युवाओं से आह्वान किया कि इतिहास से सबक लेते हुए हमें फिर से एकजुट होकर अखंड भारत के सपने को साकार करना होगा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.
योजनाओं का जायजा लेकर दिये दिशा-निर्देश
जलडेगा. उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी ने गुरुवार को जलडेगा प्रखंड का दौरा किया. उन्होंने प्रखंड कार्यालय सभागार में सभी विभागों के पदाधिकारियों, कर्मचारियों के साथ बैठक की. बैठक में आवास, मनरेगा, 15वें वित्त आयोग समेत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, बाल विकास विभाग, वन विभाग, विद्युत विभाग, आपूर्ति समेत विभिन्न विभागों में चलने वाली योजनाओं की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली. बैठक के बाद डीडीसी ने मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया. अबुआ आवास व प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से बातचीत की. उन्होंने केलुगा गांव में बन रहे धूमकुडिया भवन की प्रगति का जायजा लिया. मौके पर बीडीओ डॉ प्रवीण कुमार, चिकित्सा प्रभारी मनोरंजन कुमार, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सहित जनप्रतिनिधि, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक, जेइ, एइ, प्रखंड आवास समन्वयक समेत विभिन्न विभागों के कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
