लालच में दूसरे धर्म की ओर झुक रहे हैं समाज के लोग : सुनील

जूरकेला बंडाटोली गांव में खड़िया सरना महासभा का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | March 9, 2025 11:05 PM

कोलेबिरा. प्रखंड के जूरकेला बंडाटोली गांव में खड़िया सरना महासभा का आयोजन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में सुशील केरकेट्टा उपस्थित थे. महासभा की शुरुआत अतिथियों ने सरना झंडा की पूजा अर्चना कर की गयी. समाज की महिलाओं व बालिकाओं द्वारा आये अतिथियों का स्वागत हाथ धोकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया. मौके पर बतौर मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित सुनील केरकेट्टा ने उपस्थित लोगों को खड़िया आदिवासी का मूल धर्म सरना पूजा प्राकृतिक का उपासना के बारे में बताया गया. हमारे समाज के लोग अपने धर्म व रीति-रिवाज को भूलते जा रहे हैं और लालच में दूसरे धर्म की ओर अधिक झुक रहे हैं. इसके लिए समाज के लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. वैसे लोगों को अपने समाज के बारे में बताना होगा. उन्होंने उपस्थित लोगों को इस संबंध में जागरूकता फैलाने को कहा. सरना धर्म को यथावत रखना हमारा कर्तव्य है. हम सभी लोग सरना धर्म के रीति-रिवाज व संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए एकजुट होना होगा. सभा में उपस्थित सरना समुदाय के लोगो ने एक स्वरूप में सरना धर्म को आगे बढ़ने का संकल्प लिया. सरना महासभा में पालकोट, बसिया, कोलेबिरा, भरनो ,गुमला, बानो, लचरागढ़, सिमडेगा के अलावा विभिन्न जगहों के लोग शामिल हुए. मौके पर मनोज कुल्लू, राजू खड़िया, भादो पहान, रीतू कल्लू, वासुदेव इंदवार, सुनील खड़िया, बरसा खड़िया, शांति इंदवार, हीरालाल साहू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है