भालू के हमले से दो लोग घायल, इलाजरत

भालू के हमले से दो लोग घायल, इलाजरत

By Prabhat Khabar News Desk | March 26, 2025 9:49 PM

कोलेबिरा. प्रखंड के जामटोली में भालू के हमले से दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार कोलेबिरा पंचायत के जामटोली ग्राम निवासी 45 वर्षीय रीत भंजन सिंह व 40 वर्षीय कार्तिक सिंह बुधवार को दिन के 12 बजे बकरी चराने गांव के समीप जंगल गये थे. इस दौरान एक भालू ने रीत भंजन सिंह पर हमला कर दिया. भालू के अचानक हमले से वह चिल्लाने लगा. रीत भंजन को चिल्लाता देख कार्तिक सिंह दौड़ कर आया और भालू को टांगी से मार कर रीत भंजन को भालू से छुड़वाया. इस दौरान भालू ने कार्तिक पर भी हमला कर दिया. घटना में रीत भंजन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि कार्तिक सिंह के एक हाथ का अंगूठा घायल हो गया. इसके बाद कार्तिक सिंह ने भालू के हमले से गंभीर रूप से घायल रीत भंजन को किसी प्रकार उठा कर घर पहुंचा. इसके बाद परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा ले गये, जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलते वन विभाग के कर्मी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंच उनका हाल-चाल जाना तथा तत्काल सहायता स्वरूप दोनों को 5000-5000 की सहायता राशि प्रदान की. कर्मियों ने कहा कि उनके इलाज में जो भी खर्च आयेगा वन विभाग देगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है