मारपीट कर तीन लोगों को किया घायल
मारपीट कर तीन लोगों को किया घायल
जलडेगा. बांसजोर थाना के डुमरमुंडा झरियाडीपा गांव निवासी अमासू मांझी ने गांव के ही शीतल मांझी, कार्तिक मांझी व दिनेश्वर मांझी को मारपीट कर घायल कर दिया. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात नशे से धुत अमासू मांझी अपनी पत्नी व परिवार के साथ लड़ाई-झगड़ा कर रहा था. इस दौरान गांव के लोग शांत कराने के उद्देश्य से उसके घर गये. इस दौरान अमासू मांझी ने गाली-गलौज करते हुए शीतल मांझी, कार्तिक मांझी व दिनेश्वर मांझी को लाठी से हमला कर दिया, जिसमें तीनों व्यक्ति घायल हो गये. रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर तीनों को गोंड समाज के बुद्धदेव प्रधान ने अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचाया व थाना को सूचित किया. शीतल मांझी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया गया.
प्रशासन के तय मानकों की दी गयी जानकारी
सिमडेगा. सदर थाना प्रभारी विनोद पासवान ने शनिवार की शाम महावीर चौक स्थित महावीर मंदिर प्रांगण में रामनवमी प्रबंधक समिति महावीर मंडल समेत सभी अखाड़ा के अध्यक्ष व सचिवों के साथ बैठक की. इस दौरान जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा तय किये गये मानकों की जानकारी दी. कहा कि सभी अखाड़ा अपने-अपने स्तर से वोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करें, जिससे विधि-व्यवस्था बनाने में आसानी हो. कहा कि आयोजन के दौरान हरसंभव सहयोग किया जायेगा. कहा कि रामनवमी महोत्सव के दौरान प्रबंधक समिति के अलावा अखाड़ा समिति के प्रत्येक सदस्य अपनी जिम्मेवारी अच्छे से निभायेंगे, तो आयोजन बहुत अच्छे तरीके से संपन्न होगा. बैठक में रामनवमी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, सचिव संजय शर्मा, उपाध्यक्ष हरि सिंह, कोषाध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मवाल, कार्यकारिणी सदस्य सुमित गुप्ता, विष्णु शर्मा, दिलीप प्रसाद, पवन ठाकुर, उदय साव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
