करंट की चपेट में आकर तीन मवेशी की मौत

करंट की चपेट में आकर तीन मवेशी की मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 19, 2025 8:52 PM

बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ बाजारटांड़ व जलडेगा रोड दीपनगर के समीप में विद्युत तार की चपेट आने से तीन मवेशी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक लचरागढ़ बाजारटांड़ स्थित शिव मंदिर के समीप एक मवेशी व जलडेगा रोड में दीपनगर के समीप दो मवेशी चर रहे थे. इस क्रम में उक्त मवेशी विद्युत तार की चपेट में आ गये, जिससे उनकी मौत हो गयी. बिजली विभाग व ग्रामीणों के सहयोग से मवेशियों को घटना स्थल से हटाया गया. मौके पर बिजली मिस्त्री अजय साहू, राजेश अग्रवाल, रिकी अग्रवाल, गौतम जैन, कन्हैया अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, प्रभात सेठिया, सुमित साहू आदि उपस्थित थे.

पंचायत समिति के पुनर्गठन पर चर्चा

बानो. बानो स्थित डाक बंगला में आदिवासी लोहरा समाज प्रखंड इकाई की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड समिति व पंचायत समिति के पुनर्गठन पर चर्चा की गयी. साथ ही सामाजिक एकता पर बल दिया गया. बैठक में जिलाध्यक्ष वासुदेव तिर्की, जिला कोषाध्यक्ष साधु लोहरा, जिला संगठन सचिव मुनेश्वर तिर्की, कोलेबिरा प्रखंड उपाध्यक्ष सखी लोहरा, बानो प्रखंड अध्यक्ष विकास मगहिया, सचिव कांति देवी, सुनील बरवा, सुशांति बघवार, अजगर बरवा, सीता देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है