बकाया एरियर भुगतान कराने का हो प्रावधान

वेटरंस समाज के जिला इकाई के अध्यक्ष विष्णु महतो ने कहा कि सभी पेंशनधारियों को पीपीओ नंबर बैंक के द्वारा उपलब्ध कराना चाहिए.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:25 PM

फोटो: ए, बी, सी, डी, ई, एफ – अपनी प्रतिक्रिया देते पेंशनर प्रतिनिधि सिमडेगा. वेटरंस समाज के जिला इकाई के अध्यक्ष विष्णु महतो ने कहा कि सभी पेंशनधारियों को पीपीओ नंबर बैंक के द्वारा उपलब्ध कराना चाहिए. ताकि लाइफ सर्टिफिकेट भरने के समय पेंशनधारियों को परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. विष्णु माता ने कहा कि पेंशनरों को ट्रेजरी के माध्यम से भुगतान बंद किया जाना चाहिये. बैंक में सभी तरह का अपडेट शीघ्र हो जाता है. जबकि ट्रेजरी के माध्यम से 5- 6 महीना विलंब से अपडेट होता है. स्पर्श सिस्टम के माध्यम से बैंक में भुगतान आता है. स्पर्श सिस्टम का पीपीओ नंबर जानकारी नहीं होने पर पेंशनधारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. योगेंद्र मेहरा ने कहा कि आठवां वेतनमान को शीघ्र लागू करना चाहिए. 80 साल के बाद 20 प्रतिशत पेंशन में बढ़ोतरी की जाती थी. किंतु सरकार ने 65 साल से ही 5 प्रतिशत पेंशन बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है. इसलिए जल्द लागू किया जाये. 18 महीने का एरिया सभी पेंशनधारियों का बकाया है. सरकार बजट में बकाया के भुगतान के लिए प्रावधान करें. सुदर्शन दास ने कहा कि बजट में सरकार पेंशनधारियों पर ध्यान दें. दिनों दिन मंहगाई बढ़ रही है. जिसको देखते हुए पेंशन की राशि में बढोतरी की जाये. ताकि जीवन यापन सुगम हो. धनंजय प्रसाद ने कहा राज्य सरकार ऐसा बजट बनाये जिससे सभी समुदाय के लोगो को लाभ पहुंचे. सेवानिवृत्त कर्मियों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा पर राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. जोहन गुड़िया ने कहा बैंक में लिंक फेल रहता है. इससे काफी परेशानी होती है. परेशानियों को आसान तरीके से भुगतान कराने की व्यवस्था करनी चाहिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है