सिमडेगा जिले में पर्यटन विकास की अपार संभावना : उपायुक्त

सिमडेगा जिले में पर्यटन विकास की अपार संभावना : उपायुक्त

By Akarsh Aniket | November 1, 2025 9:38 PM

सिमडेगा. ठेठईटांगर प्रखंड के कर्रामुंडा स्थित कैलाश धाम में पर्यटन महोत्सव का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपायुक्त कंचन सिंह मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुईं. प्रकृति की अनुपम छटा से घिरे कैलाश धाम परिसर में उपस्थित लोगों ने धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण का अनुभव किया. उपायुक्त ने कैलाश धाम गुफा में स्थित भगवान की प्रतिमा पर पूजा-अर्चना की एवं पर्यटन स्थल की सुंदरता की सराहना की. उन्होंने कहा कि कैलाश धाम ऐसा स्थल है, जहां हर धर्म और संप्रदाय के लोग एक साथ आकर ईश्वर की आराधना करते हैं.यही सामाजिक सौहार्द जिले की असली खूबसूरती है.उपायुक्त ने कहा कि सिमडेगा जिले में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं हैं. पर्यटन स्थलों के संरक्षण और प्रचार-प्रसार से न केवल जिले की पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनेगी, बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण के अवसर भी बढ़ेंगे. उन्होंने कर्रामुंडा पर्यटन क्लब के सदस्यों को बधाई दी और क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रयास का आश्वासन दिया. कार्यक्रम के उपरांत उपायुक्त ने एकलव्य आवासीय विद्यालय कर्रामुंडा का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की गुणवत्ता की समीक्षा की. उन्होंने संवेदक को निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने तथा विद्यालय परिसर के समतलीकरण का निर्देश दिया. इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ठेठईटांगर एवं बोलबा, अंचलाधिकारी ठेठईटांगर, कोरोमिया मुखिया, कैलाश धाम के पुजारी तथा अन्य पदाधिकारी एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है