विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

विजेता प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित

By Prabhat Khabar News Desk | September 8, 2025 11:17 PM

सिमडेगा. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में अंतर संकुलीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. जलडेगा में आयोजित अंतर संकुलीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था. सोमवार को विद्यालय वापसी पर प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने विजेता टीम के छात्र पुनीत मेहर, बजरंग सिंह व मिलन सिंह को सम्मानित किया. अंतर संकुलीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता में तीन जिलों के 17 विद्यालयों ने भाग लिया था. विद्यालय की वंदना सभा में उपस्थित विद्यार्थियों को तथा तैयारी करवाने वाले आचार्य अनुज अरुण तिग्गा, सीता देवी और उषा कुमारी को भी प्रधानाचार्य जितेंद्र कुमार पाठक ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. मौके पर आचार्य मनोज प्रसाद, आशीष बड़ाइक, ओमप्रकाश आलोकनाथ साहू, मनोज कुमार, नूतन निरंजन सिंह, वेद प्रकाश, अनुज अरुण तिग्गा, आचार्या श्रीमती सीमा कुमारी, चंपा मांझी, सोनिया कुमारी, टिकेश्वरी कुमारी, शांता श्रेया, शोभा बड़ाइक, प्रतिमा कुमारी नायक, ममता कुमारी, सीता देवी, प्रमिला किंडो, मीरा कच्छप, आशा मुण्डा, उषा कुमारी, सरिता कुमारी, गौरी देवी, मुदित टोप्पो, दीक्षा कुमारी, रश्मि बड़ाईक, गीता कुमारी, अलका कुमारी, साधना कुमारी, रोशनी कुमारी आदि उपस्थित थे.

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

कोलेबिरा. कोलेबिरा गागुटोली मुख्य पथ पर नया बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को ग्रामीणों की मदद से कोलेबिरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार पंडरापानी बोंगराम निवासी सतीश सिंह और रोहित सिंह अपनी स्कूटी से बरवाडीह से कोलेबिरा की ओर लौट रहे थे. इस क्रम में उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. उनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है