ओबीसी के अधिकार के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगी समिति
पिछड़ी जाति नगर निकाय संघर्ष समिति की बैठक कुंज नगर में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राम जी यादव ने की.
26 दिसंबर को सरकार का होगा पुतला दहन फोटो फाइल: 25 एसआइएम: 12-बैठक में उपस्थित लोग सिमडेगा. पिछड़ी जाति नगर निकाय संघर्ष समिति की बैठक कुंज नगर में हुई. बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राम जी यादव ने की. बैठक में नगर परिषद चुनाव में ओबीसी के आरक्षण शून्य किये जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया. बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक जगदीश साहू ने बताया कि समिति के द्वारा ओबीसी को आरक्षण देने की मांग को लेकर डीसी को ज्ञापन सौंपा गया है. उन्होंने डीसी से हुई वार्ता के संबंध में भी जानकारी दी. अध्यक्ष रामजी यादव ने कहा कि गुमला और लोहरदगा जिला में भी ओबीसी को आरक्षण दिया गया है. जिले को आरक्षण नहीं दिया जाना ओबीसी वर्ग के साथ शोषण किए जाने की तरह है. बैठक में ओबीसी वर्ग को आरक्षण देने के लिए उच्च न्यालय में रिट फाइल करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा चरणवार आंदोलन करने का निर्णय लिया गया. पहले चरण में 26 दिसंबर दिन शुक्रवार को सरकार का पुतला दहन करने का निर्णय हुआ. पुतला दहन की रूपरेखा तैयार करते हुए बताया गया कि पुतला दहन कार्यक्रम के तहत शाम 4 बजे प्रिंस चौक से आक्रोश रैली निकाली जायेगी जो नीचे बाजार पेट्रोल पंप तक जायेगी. इसके बाद महावीर चौक में पुतला दहन होगा. इसके बाद अगले चरण में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय हुआ. आंदोलन के अगले चरण सभी लोगों के सहयोग से जिला और प्रमंडल बंद किया जायेगा. समिति की अगली बैठक में पिछड़ी जाति से जुड़े सभी वर्ग के लोगों को शामिल होने की अपील की गयी. बैठक में अनूप केशरी, रमेश महतो, अरविंद प्रसाद, अशोक, दिलीप साह, सुनील साह, उदय साह, मुकेश प्रसाद, अमित प्रसाद, अनूप प्रसाद, परशुराम साहु, शंभू भगत, बजरंग, संजय गुप्ता, राकेश जायसवाल सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
