मुखिया का निधन, शोक

मुखिया का निधन, शोक

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2025 10:00 PM

ठेठईटांगर. प्रखंड की बंबलकेरा पंचायत के मुखिया जेलासियुस कंडुलना का निधन हो गया. उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है. 38 वर्षीय मुखिया जेलासियुस कंडुलना 11 अगस्त की रात में अचानक बीमार हो गये. उनका ब्लड प्रेशर बढ़ जाने से तबीयत बिगड़ गयी. परिजनों ने बेहतर इलाज के लिए रांची गुरुनानक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह लगभग चार बजे उनका निधन हो गया. मुखिया जेलासियुस कंडुलना मिलनसार व मृदुभाषी व्यक्ति थे. उनके असमय मौत से प्रखंड में शोक की लहर है. मुखिया के निधन पर प्रखंड व अंचल कर्मी, जनप्रतिनिधियों ने शोक व्यक्त किया है.

अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

बानो. थाना क्षेत्र के जयधर डैम से अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया. शव चार से पांच दिन पहले का बताया जाता है. पुलिस निरीक्षक रामानुज कुमार वर्मा व थाना प्रभारी सोनू कुमार ने बताया कि स्थानीय ग्रामीणों ने डैम में शव होने की सूचना पुलिस को दी. इंस्पेक्टर रामानुज कुमार वर्मा व थाना प्रभारी सोनू कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को बरामद किया गया. मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

करंट की चपेट में आने से मौत

बानो. प्रखंड की बांकी पंचायत के कानारोइया गांव में घर के पास पकरी के पेड़ पर बकरियों के लिए डाली काटने के दौरान हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से रोशनी कुमारी की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है