पंडरीपानी पुलिया की मरम्मत कार्य जल्द शुरू करें : डीसी
जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा से संबंधित समीक्षा बैठक हुई. बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की स्थिति, दुर्घटना संभावित क्षेत्रों, वाहनों की जांच वसंबंधित विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी. बैठक में बताया गया कि अगस्त 2025 में जिले में कुल छह सड़क दुर्घटनाएं हुईं. सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जुलाई व अगस्त माह में 467 वाहनों की जांच की गयी. बैठक में पंडरीपानी पुलिया की मरम्मत पर चर्चा हुई. राष्ट्रीय उच्च पथ के सहायक कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पुलिया की मरम्मत के लिए स्वीकृति मिल चुकी है, किंतु बरसात के कारण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. वर्तमान में गड्ढों की भराई कर दी गयी है. उपायुक्त ने जल्द से जल्द कार्य शुरू करने का निर्देश दिया. वन प्रमंडल से सड़क किनारे सूखे पेड़ों की कटाई के लिए अनुमति प्राप्त कर कार्रवाई करने को कहा गया. विद्युत प्रमंडल को चिन्हित विद्युत खंभों को सितंबर 2025 तक हटाने का निर्देश दिया गया. नगर परिषद अंतर्गत दवा दुकानों में लगाये गये सीसीटीवी कैमरों की समीक्षा की गयी, जिसमें बताया गया कि 29 दुकानों में कैमरे लगाये गये हैं. शहर में लगाये गये सड़क सुरक्षा कैमरों में से 24 खराब पाये गये. उपायुक्त ने उनकी शीघ्र मरम्मत व सही एंगल में अधिष्ठापन करने का निर्देश दिया. बैठक में स्कूल वाहनों की सुरक्षा को लेकर भी चर्चा हुई. उपायुक्त ने सभी स्कूल वैन, ऑटो समेत अन्य वाहनों की जांच कर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, अपर समाहर्ता श्री ज्ञानेन्द्र, जिला परिवहन पदाधिकारी संजय बखला, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी उपस्थित थे.
अवैध खनन की रोकथाम पर चर्चा
सिमडेगा. उपायुक्त कंचन सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में जिले में अवैध खनन की रोकथाम और उस पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की गयी. उपायुक्त ने बालू व पत्थर के अवैध खनन की वर्तमान स्थिति पर जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सख्ती से निगरानी बनाये रखने तथा अवैध खनन पर पूर्ण विराम लगाने के लिए ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी अंचलाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को लगातार छापेमारी अभियान चलाने और दोषियों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. जिला खनन पदाधिकारी ने बैठक में जानकारी दी कि अगस्त 2025 माह में अवैध बालू खनन के पांच तथा स्टोन चिप्स खनन के एक मामले दर्ज किये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
